देश दुनियाTrending Now

Tirumala Tirupati Temple: तिरुपति मंदिर में फिर हादसा, प्रसाद काउंटर के पास लगी आग

Tirumala Tirupati Temple: आंध्र प्रदेश के तिरुमाला तिरुपति मंदिर से सोमवार को फिर हादसे की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार तिरुमाला तिरुपति मंदिर लड्डू प्रसादम बांटे जाने वाले क्षेत्र में आज शाम आग लग गई। इस आग के कारण वहां पर मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। हादसा काउंटर नंबर 47 पर हुआ है।

प्ररंभिक जानकारी के अनुसार इस हादसे में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। राहत और बचाव के लिए टीमें तुरंत वहां पहुंची। शॉर्ट सर्किट के वजह से आग लगे की संभावना जताई जा रही है। इस हादसे को लेकर तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम के संयुक्त कार्यकारी अधिकारी वेंकैया चौधरी ने बताया कि कंप्यूटर से जुड़े यूपीएस सिस्टम में शॉर्ट सर्किट के कारण काउंटर नंबर 47 पर आग लग गई। उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के तुरंत बाद वहां पर कर्मचारी पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Share This: