TIJA POLA SPECIAL : तिजहारिन माताओं बहनों का मायका बना मुख्यमंत्री निवास, पारंपरिक छत्तीसगढ़िया अंदाज में मना रहे उत्सव

The Chief Minister’s residence became the maternal uncle of Tijharin mothers and sisters, celebrating the festival in traditional Chhattisgarhia style
रायपुर। तीन दिनों तक चलने वाले छत्तीसगढ़ के पारंपरिक तीजा पोरा त्यौहार की शुरुआत हो चुकी है। बहन- बेटियां तीजा का त्यौहार मनाने के लिए अपने मायके का रुख कर रही हैं। माता, बहनों- बेटियों के स्वागत के लिए आज मुख्यमंत्री निवास में भी आकर्षक साज-सज्जा की गई है। पूरे प्रदेश से माताएं बहनें तीजा का उत्सव मनाने के लिए मुख्यमंत्री निवास में एकत्र हो रही हैं। आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का घर तिजहारिनों का मायका बन गया है। तीज त्योहार के मौके पर मायके आने वाली बहन- बेटियों के चेहरे पर खुशी और संतोष की जो मुस्कान नजर आती है वही मुस्कान यहां हर महिला के चेहरे पर नजर आ रही है।
साज सज्जा में छत्तीसगढ़ी संस्कृति की झलक –
तीजा-पोरा तिहार के लिए पूरे मुख्यमंत्री निवास की पारम्परिक रूप में भव्य सजावट की गई है। मुख्य मंडप में प्रवेश के तीन द्वार बनाए गए हैं। मुख्य द्वार को पोरा पर्व के प्रतीक पारंपरिक नांदिया बैला से सजाया गया है। मुख्य द्वार के सामने पारम्परिक झूले- रईचुल, बैलगाड़ी, बस्तर जनजातीय आर्ट और छत्तीसगढ़ी जन-जीवन से जुड़े चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। मध्य द्वार को पोरा पर्व से जुड़े पारम्परिक बर्तनों से बनाया गया है। मध्य और तीसरे द्वार के बीच की गैलरी को रंग-बिरंगे मटकों और रंगीन टोकनी के द्वारा आकर्षक कलेवर दिया गया है। तीसरे द्वार की सजावट पर सरगुजा अंचल की संस्कृति की छाप है।
तीजा-पोरा के उत्सव में मुख्यमंत्री निवास पहुंची सुप्रसिद्घ लोकगायिका व स्वर कोकिला ममता चंद्राकर जी एवं कविता वासनिक जी ने 'तोर मन कइसे लागे राजा' गीत से तीजा के उत्सव को बनाया और खास। pic.twitter.com/Ymkzm9ofpR
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 27, 2022
हमर छत्तीसगढ़ी संस्कृति परंपरा के प्रतीक परब ए तीजा-पोरा तिहार
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के निवास म आमा पान के तोरण सजे हे। झुलना अउ लुगरा-गहना के स्टाल घलो लगे हे
मुख्यमंत्री जी के निवास म गुँजत लोक-संगीत ह ए तिहार के आनंद ल अऊ बढ़ावत हे#TeejaPora #HamarBhaiyaBhupesh pic.twitter.com/b8NgAPvSTi
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 27, 2022
LIVE: तीजा-पोरा तिहार कार्यक्रम (मुख्यमंत्री निवास, रायपुर) https://t.co/fw9M5JeXNZ
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 27, 2022
ग्रामीण परिवेश की झलक और खूबसूरत सेल्फी जोन –
मुख्य मंडल के पूर्वी हिस्से में छत्तीसगढ़ी ग्रामीण परिवेश को दर्शाते एक मिट्टी का घर बना है। इसकी साज-सज्जा में पोरा से जुड़े विभिन्न प्रतीकों का इस्तेमाल किया गया है। घर के द्वार पर तुलसी चौरा और नन्दी बनाए गए हैं। यहां ग्रामीण जीवन मे उपयोग में आने वाले बर्तन व अन्य वस्तुओं जैसे पोरा, कढ़ाही, सुराही, बेलन-चौकी, ढकना, बाल्टी, चूल्हा आदि के मिट्टी के छोटे प्रतीकों सहित लकड़ी के नागर, बैलगाड़ी का चक्का और झाड़ू रखे हैं। इस घर की खिड़की में भी सेल्फी ज़ोन बनाया गया है। घर के बगल में मंदिर बना है जहां रखे शिवलिंग की मुख्यमंत्री सहित वहां मौजूद महिलाओं ने पूजा-अर्चना की।
तीजा-पोरा में पारंपरिक खेलों का अपना महत्व होता है।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel के निवास में आज प्रदेश के विभिन्न जिलों से आईं बहनें उत्साह पूर्वक चम्मच दौड़ का आनंद ले रही हैं। भाई के घर आईं इन बहनों के चेहरे इनकी प्रसन्नता को प्रदर्शित कर रहे हैं
#HamarBhaiyaBhupesh pic.twitter.com/qtHmJ8GOWS
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 27, 2022
हाथों में मेहंदी, पैर में माहुर और चेहरे पर मुस्कान –
मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री निवास में आई थी जीजा हरि माताओं बहनों ने यहां हाथों में मेहंदी सजाई और पैर में माहूर लगाया। जब बेटी अपने मायके आती है तो वह कुछ इसी तरह साज श्रृंगार कर तीजा के त्यौहार में शामिल होती है। इस दौरान उनके चेहरे पर एक अलग ही मुस्कान खिली नजर आ रही थी जो इस पूरे माहौल को और भी खूबसूरत बना रही थी।
मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel द्वारा कार्यक्रम में आए मेहमानों के स्वागत संबोधन के बाद, गणेश जी की वंदना कर लोकरंग अर्जुन्दा के कलाकारों ने
छत्तीसगढ़ी लोकगीतों के माध्यम से शुरू की अपनी मनमोहक प्रस्तुति।#HamarBhaiyaBhupesh #तीजा_पोरा_तिहार pic.twitter.com/pbS88njBtk— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 27, 2022
भगवान शिव और नंदी बैल की पूजा –
त्योहार के लिए मुख्यमंत्री निवास को तिजहारिन महिलाओं का मायका बना दिया गया था। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और उनकी पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल ने कांग्रेस की महिला सांसदों-विधायकों और पूरे प्रदेश से आई माताओं बहनों के साथ भगवान शिव, नंदी बैल और चुंकिया-पोरा की पूजा की और प्रदेश की खुशहाली के लिए कामना की।
भगवान शिव की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों की खुशहाली एवं सुख समृद्धि की कामना करते हुए अपने निवास में आयोजित तीजा पोरा तिहार कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री श्री @bhupeshbaghel#TeejaPora #HamarBhaiyaBhupesh #BhupeshBaghel #Chhattisgarh #Chhattisgarhi #Chhattisgarhiya pic.twitter.com/brPQOGAmEK
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 27, 2022
फुगड़ी-कबड्डी और जलेबी दौड़ का उत्साह –
तीजा-पोरा तिहार के मंडप में महिलाओं के बीच फुगड़ी जैसी प्रतियोगिताएं भी हुईं। इसमें महिलाओं के कई समूहों ने हिस्सा लिया। चम्मच दौड़, जलेबी दौड़, बोरा दौड़ की प्रतियोगिताओं ने प्रतिभागियों के साथ दर्शकों को भी खूब हंसाया।
हमारी गौरवशाली संस्कृति से परिचित होने व तीजा पोरा का त्यौहार मनाने मुख्यमंत्री निवास में राज्यसभा सांसद श्री के.टी.एस. तुलसी एवं श्रीमती रंजीता रंजन, रागिनी नायक एवं अलका लांबा जी कार्यक्रम में विशेष रूप से मौजूद हैं।#HamarBhaiyaBhupesh #तीजा_पोरा_तिहार pic.twitter.com/nrpZmKXn1d
— CMO Chhattisgarh (@ChhattisgarhCMO) August 27, 2022