Ticket Charge : यात्रियों को बड़ा झटका, अब ट्रेन से सफर हुआ महंगा, जानिए कितना बढ़ा किराया

Indian Railway New Ticket Charge: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ा झटका दिया है, रेलवे ने विभिन्न श्रेणियों के ट्रेनों में किराया आज 1 जुलाई से बढ़ा दिया है. रेल किराए में हुई बढ़ोतरी लोकल, मेल, एक्सप्रेस और सुपर फास्ट ट्रेनों में लागू होगी. साधारण श्रेणी में 500 किलोमीटर तक के सफर के लिए किराए में बढ़ोतरी नहीं की गई है.
रेल मंत्रालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन में जनरल, स्लीपर, फर्स्ट क्लास और एसी में लागू किया जाएगा. एसी चेयर क्लास, एसी थ्री टियर, थ्री इकॉनमी, एसी टू टियर, एसी फर्स्ट क्लास और एग्जीक्यूटिव क्लास में 2 पैसे प्रति किलोमीटर किराया बढ़ाने का ऐलान किया है. वहीं जनरल डिब्बे के सेकंड क्लास ऑर्डिनरी में 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये और 2500 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 10 रुपये तथा 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपये की वृद्धि की है.
देखें किस श्रेणी के लिए कितना है किराया
साधारण गैर-एसी क्लास के लिए द्वितीय श्रेणी में प्रति किलोमीटर आधा पैसा बढ़ाया गया, बशर्ते कि 500 किलोमीटर तक कोई वृद्धि न हो.
- 501 से 1500 किलोमीटर की दूरी के लिए 5 रुपये की वृद्धि
- 1501 से 2500 किलोमीटर की दूरी के लिए 10 रुपये की वृद्धि
- 2501 से 3000 किलोमीटर की दूरी के लिए 15 रुपये की वृद्धि
स्लीपर श्रेणी: प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे की वृद्धि
प्रथम श्रेणी: प्रति किलोमीटर 0.5 पैसे की वृद्धि
मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों (गैर-एसी) के लिए:
द्वितीय श्रेणी: 01 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि
स्लीपर श्रेणी: 01 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि
प्रथम श्रेणी: 01 पैसे प्रति किलोमीटर की वृद्धि
एसी क्लास (मेल/एक्सप्रेस ट्रेनें) के लिए: एसी चेयर कार, एसी 3-टियर/3-इकोनॉमी, एसी 2-टियर और एसी फर्स्ट/एग्जीक्यूटिव क्लास/एग्जीक्यूटिव अनुभूति: 02 पैसे प्रति किलोमीटर की बढ़ोतरी
Railway New Ticket Charge – इन ट्रेनों का किराया बढ़ा
किराए में संशोधन राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, महामना, गतिमान, अंत्योदय, जन शताब्दी, युवा एक्सप्रेस, एसी विस्टाडोम कोच, अनुभूति कोच और साधारण गैर-उपनगरीय सेवाओं जैसी प्रीमियर और विशेष ट्रेन सेवाओं पर भी लागू होता है, जो संशोधित श्रेणी-वार किराया संरचना के अनुसार है.