Trending Nowशहर एवं राज्य

त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव : जिले में 14 पंच निर्विरोध, 3 सरपंच और 6 पंच चुनने के लिए वोटिंग आज

बेमेतरा। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 जिले मेें 3 सरपंच एवं 6 पंच के लिए 13 मतदान केन्द्रों में  आज यानी  9 जनवरी 2023 को मतदान होगा।

जिसमें 4398 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान दलों को सामग्री वितरण पश्चात आज जनपद मुख्यालय से मतदान केन्द्रों के लिए रवाना किया गया।

07 मतदान केन्द्र बनाए गए

जिले में बेमेतरा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत चरगवा तथा बावाघठोली में सरपंच पद के लिए 02-02 अभ्यर्थी तथा ग्राम पंचायत बहेरा (कु.) के वार्ड 09 में पंच पद के लिए 03 अभ्यर्थी तथा नवागांव (खु.) के वार्ड 04 में 02 अभ्यर्थी है। जिसके लिए 07 मतदान केन्द्र बनाए गए है। बेरला( berla) विकासखण्ड के ग्राम पंचायत भटगांव में सरपंच पद के लिए 04 अभ्यर्थी तथा ग्राम पंचायत मोहभट्ठा के वार्ड 09 में पंच पद के लिए 02 अभ्यर्थी है ।

प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक होगा

मतदान 09 जनवरी 2023 को प्रातः 7.00 बजे से अपरान्ह 03.00 बजे तक होगा, जिसमें कुल 2249 पुरूष, 2149 महिला मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। मतगणना का कार्य मतदान समाप्ति के उपरांत मतदान केन्द्र में ही किया जाएगा, किन्तु सारणीकरण एंव निर्वाचन परिणाम की घोषणा 12 जनवरी 2023 को रिटर्निंग आफिसर के द्वारा ब्लाक मुख्यालय में की जावेगी

2025__03
2025__01
2025__02
advt_dec2024
Share This: