Trending Nowमनोरंजन

इस फिल्म निर्माता ने अमिताभ बच्चन को दिया शानदार उपहार, अंकित किया 8100 पेड़

आज ही के दिन 11 अक्टूबर को हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाया जाता है। सोशल मीडिया पर बिग बी को जन्मदिन की बधाई देने वाले फिल्मी सितारों और प्रशंसकों का तांता लगा हुआ है। हर कोई अपने चहेते अमिताभ को जन्मदिन की बधाई दे रहा है। इसी बीच बॉलीवुड के मशहूर प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने भी अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं। लेकिन आनंद ने ‘गणपत’ फिल्म स्टार अमिताभ को जन्मदिन की बधाई देने के साथ ही एक अनोखा तोहफा भी दिया।
जिसके जरिए उन्होंने 8100 पेड़ लगाए हैं। आइए जानते हैं कि आनंद पंडित ने बिग बी के जन्मदिन के तोहफे के तौर पर ये पेड़ कहां लगाए हैं। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की बधाई देने के लिए आनंद पंडित ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर एक लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में आनंद ने बिग बी की तस्वीरों के साथ उस इलाके की फोटो भी शेयर की है जहां उन्होंने अमिताभ के नाम पर 8100 पेड़ लगवाए हैं. आनंद पंडित ने कैप्शन में लिखा-
View this post on Instagram
A post shared by Anand Pandit (@anandpandit)
“प्रिय अमित जी, मुझे आपके 81वें जन्मदिन पर आपको एक विशेष उपहार देने का अवसर मिला है, सिनेमा की दुनिया में आपकी गौरवशाली विरासत को चिह्नित करने के लिए, महाराष्ट्र के रामटेक क्षेत्र में 8100 से अधिक पंडाल लगाए गए हैं। ये पेड़ ट्री फॉर टाइगर प्रोजेक्ट के तहत लगाए गए हैं, जो महिलाओं के अलावा अन्य लोगों को प्राकृतिक सुंदरता और आजीविका का सुनहरा अवसर प्रदान करेंगे।
आपने 8 दशकों तक फिल्म जगत में लाखों लोगों को प्रभावित किया है। ऐसे में ‘अमिताभ बच्चन ग्रोव’ अब जैव विविधता के पोषण में मदद करेगा। जन्मदिन मुबारक हो बच्चन साहब. जन्मदिन के अलावा अगर अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट पर नजर डालें तो बिग बी की फिल्म ‘गणपत’ निकट भविष्य में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। कुछ समय बाद अमिताभ प्रभास और दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म ‘कल्कि 2898’ में भी नजर आएंगे।

Share This: