Trending Nowदेश दुनिया

व्यवसायी के मकान में चोरों का धावा, सोने चांदी के जेवर और नकद पार

बिलासपुर। मिनोचा कालोनी में रहने वाले व्यवसायी के मकान में धावा बोलकर चोरों ने अटैची पार कर दी। आरोपितों ने सोने-चांदी के जेवर और नकद रकम खाली करने के बाद अटैची को मकान के बाहर ही छोड़ दी। व्यवसायी की शिकायत पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सिविल लाइन क्षेत्र के मिनोचा कालोनी श्रीराज विहार में रहने वाले चषक अग्रवाल व्यवसायी हैं। बुधवार की रात वे परिवार के साथ खाना खाने के बाद सोने चले गए। गुस्र्वार की सुबह पांच बजे उनकी दादी केसर देवी की अटैची घर के बाहर थी। सुबह 10 बजे उनकी मां पूनम ने अटैची खोलकर देखा। इस दौरान अटैची में रखे सोने-चांदी के जेवर और आठ हजार स्र्पये गायब थे। इस पर उन्होंने सीसीटीवी का फुटेज चेक किया। फुटेज में रात दो बजे एक संदेही घर में घुसते हुए दिख रहा है। इसके बाद रात तीन बजे वह निकलते हुए दिख रहा है। व्यवसायी ने सीसीटीवी का फुटेज पुलिस को सौंप दिया है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है। हिर्री थाना क्षेत्र के झल्फा अटल आवास में रहने वाले मोहम्मद इमरानुलहक हाई कोर्ट में स्टेनो टाइपिस्ट हैं। आठ अगस्त को वे अपने पिता का उपचार कराने रायपुर गए थे। इस दौरान परिवार के सदस्य भी रायपुर अस्पताल में थे। इस बीच उनके सूने मकान में चोरों ने धावा बोलकर चोरों ने सोने-चांदी के जेवर पार कर दिए। 10 अगस्त को वापस लौटे तो कमरे में रखी आलमारियां टूटी हुई थीं। सोने-चांदी के जेवर और घरेलू सामान गायब देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।

Share This: