chhattisagrhTrending Now

सड़क पर राहगीरों का रास्ता रोककर करते थे लूटपाट, पुलिस ने महिला समेत 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिलासपुर। लोगों का रास्ता रोककर लूट करने वाले 4 आरोपियों को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों में 2 नाबालिग भी शामिल हैं. सुनसान सड़क पर राहगीरों का रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले आरोपियों के पास से मोबाइल, सोने का लॉकेट और नगदी जब्त की गई है.

जानकारी के मुताबिक, बिरकोना रोड सरकंडा में रहने वाले मनोज कुमार साहू ने सरकंडा थाने में रिपोर्ट लिखाई कि बीते 2 जून को वह अपने रिश्तेदार के घर नारियल कोठी दयालबंद गया था. वहां से 3 जून की तड़के 3.45 बजे अपने घर बिरकोना जाने के लिए निकला था. करीब 4 बजे वह बिरकोना रोड पानी टंकी अशोक नगर पहुंचा था. तभी अशोक नगर निवासी मार्टिन ठाकुर अपने अन्य साथियों के साथ उसे बीच रस्ते में रोक लिया और मोबाइल, 3835 रुपये नगदी और गले में पहने सोने का लॉकेट को लूट लिया. मामले में सरकंडा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की. इस दौरान नारियल कोठी दयालबंद में घेराबंदी कर आरोपी मार्टिन उर्फ सूरज सिंह ठाकुर, अप्सा खान और उनके 2 अन्य नाबालिग सहयोगियों को पकड़ा. सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

 

Share This: