Trending Nowदेश दुनिया

फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन नियमों में होगा बदलाव, 1 अप्रैल से गैस सिलेंडर में इतने रुपयों की मिलेगी छूट…

नई दिल्ली। आगामी 1 अप्रैल से नए फाइनेंशियल ईयर की शुरुआत होने वाली है। फाइनेंशियल ईयर के पहले दिन से ही कई नियमों में बदलाव होने वाले हैं। ऐसा ही एक नियम प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से जुड़ा है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान एलपीजी सिलेंडर पर 300 रुपये की छूट मिलती रहेगी।

LPG Subsidy : बता दें कि सब्सिडी की ये छूट 31 मार्च 2024 तक के लिए थी, लेकिन हाल ही में सरकार ने इस राहत को 31 मार्च 2025 तक बढ़ा दिया है। यह नए वित्त वर्ष के पहले दिन यानी एक अप्रैल 2024 से ही लागू हो जाएगा। बीते 8 मार्च को केंद्र सरकार ने महिला दिवस के मौके पर एलपीजी सिलेंडर को 100 रुपये सस्ता कर दिया था। इस छूट के साथ अब छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एलपीजी सिलेंडर 874 रुपये में मिल रहा है।

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
Share This: