chhattisagrhTrending Now

रायपुर में बढ़ते ही जा रहा चोरी के मामले: अब पुलिसकर्मी के घर को बनाया निशाना, 3 लाख रुपए समेत सोने के ज्वेलरी लेकर हुए फरार

रायपुर. राजधानी  रायपुर में शातिर चोर बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. अब तो पुलिसकर्मियों के सूने मकानों को भी निशाना बना रहे. ट्रैफिक पुलिस में पदस्थ आरक्षक सनत कुमार भारती के अमलीडीह बरडिया कॉलोनी स्थित सूने मकान में चोर ने धावा बोला है.

READ MORE:- छत्तीसगढ़ में मॉब लिंचिंग का मामला : चोरी के शक में 50 साल के व्यक्ति को गांव वालों ने खंबे से बांधकर की पिटाई, मौत

शातिर चाेर ने घर का ताला तोड़कर 3 लाख नगदी और 3 लाख की ज्वेलरी समेत कुल 6 लाख रुपए की चोरी की है. शातिर चोर CCTV कैमरे में कैद हो गया है. न्यू राजेंद्र नगर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

देखें सीसीटीवी फुटेज –

advt_01dec2024
carshringar
Share This: