खारून नदी में पानी का लेवल लगातार बारिश से बढ़ा, जल के तेज बहाव से इंटेकवेल की इनलेट जाली में कचरा फंसने की सम्भावना

रायपुर- खारून नदी में जल का स्तर तेज गति से बढ़ रहा है और नदी में जल में टरबिडीटी की मात्रा 1000 पीपीएम से अधिक हो गयी है.
रायपुर नगर पालिक निगम जल कार्य विभाग के कार्यपालन अभियंता श्री नर सिंह फरेन्द्र ने बताया कि नदी में जल का लेवल निरन्तर बढ़ने और जल के तेज बहाव के कारण इंटेकवेल की इनलेट जाली में कचरा फंसने की सम्भावना हो सकती है और रा वाटर में कमी आ सकती है.