Trending Nowशहर एवं राज्य

राजधानी में पुलिस लाइन के शास्त्रागार में एसएसपी ने की शस्त्रों की पूजा

रायपुर। राजधानी के पुलिस लाइन में स्थित शास्त्रागार में दशहरे के मौके पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने शस्त्रों की पूजा की। कहा जाता है कि इस दिन शस्त्र पूजा से शत्रुओं पर विजय प्राप्त होती है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए पुलिस लाईन में अस्त्र शष्त्रों की पूजा की गई। इस पूजा में ASP अभिषेक महेश्वरी, ग्रामीण ASP कीर्तन राठौर, ASP पश्चिम भाग डी सी पटेल, पुरानी बस्ती CSP राजेश चौधरी, सिविल लाइन CSP वीरेंद्र चतुर्वेदी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Share This: