BOX OFFICE पर कोविड-19 का साया! RRR के बाद अब प्रभास की ‘राधे श्याम’ की रिलीज अनिश्चितकाल के लिए टली

देश में कोविड-19 मामलों covid 19 cases की बढ़ती रफ्तार और तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर कई राज्यों में एहतियाती कदम उठाये जाने लगे हैं और प्रतिबंध लगाये जाने लगे हैं, जिसके चलते सिनेमाघर cinema house या तो बंद किये जा रहे हैं या फिर सीटिंग कैपेसिटी कम की जा रही है।
हालात को देखते हुए बड़ी फिल्मों की रिलीज टलने का सिलसिला शुरू हो गया है और अब इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार राधे श्याम की रिलीज स्थगित कर दी गयी है। राधे श्याम मूल रूप से तेलुगु में बनी है, मगर इसे तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं के साथ हिंदी में भी पैन-इंडिया रिलीज किया जाने वाला हैवड-19 मामलों के बढ़ने से निर्माता कोई रिस्क नहीं लेना चाहते और फिल्म को फिलहाल आगे खिसकाने का फैसला किया गया है। निर्माता कम्पनी यूवी क्रिएशंस ने बुधवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। हालांकि, नई तारीख की घोषणा नहीं की गयी है।
मेकर्स ने एक स्टेटमेंट जारी किया, जिसमें कहा गया- हम पिछले कुछ दिनों से पूरी कोशिश कर रहे थे, मगर पिछले कुछ दिनों में ओमिक्रोन मामलों की बढ़ती रफ्तार को देखते हुए हमें लगता है कि अपनी इस प्यारी फिल्म को बड़े पर्दे तक लाने के लिए इंतजार करना होगा। राधे श्याम मोहब्बत और किस्मत की कहानी है। हमें यकीन है कि आपका प्यार इस मुश्किल वक्त से उबरने में मदद करेगा। जल्द आपसे सिनेमाघरों में मुलाकात होगी।
राधे श्याम का निर्देशन राधा कृष्ण कुमार ने किया है। प्रभास फिल्म में विक्रमादित्य के रोल में हैं, जबकि पूजा हेगड़े प्रेरणा का किरदार निभा रही है। इन दोनों की प्रेम कहानी फिल्म में दिखायी गयी है। पिछले दिनों हैदराबाद के रामोजी फिल्मसिटी में एक भव्य कार्यक्रम में राधे श्याम के सभी भाषाओं के ट्रेलर रिलीज किये गये थे।