chhattisagrhTrending Now

बिलासपुर में गौवंशों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा, तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क पर बैठे 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचला

बिलासपुर। बिलासपुर में गौवंशों की मौत का सिलसिला नहीं थम रहा है। सोमवार की सुबह तेज रफ्तार हाईवा ने सड़क पर बैठे 20 से ज्यादा मवेशियों को कुचल दिया, जिससे 19 की मौत हो गई। वहीं, चार मवेशी घायल हो गए। घटना सीपत थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने केस दर्ज कर हाईवा को जब्त कर चालक को पकड़ लिया है। बता दें कि इससे पहले भी हाईवे में हादसा हुआ था, जिससे 13 मवेशियों की मौत हो गई थी।

बताया जा रहा है कि NTPC के राखड़ डैम से निकली हाईवा सोमवार की सुबह मस्तूरी तरफ जा रहा था। हाईवा अभी बिलासपुर-कोरबा निर्माणाधीन भारतमाला नेशनल हाईवे पर जयरामनगर से पहले एरमसाही के पास पहुंचा था। तभी वहां सड़क पर 20 से ज्यादा मवेशी बैठे थे। हाईवा की रफ्तार तेज थी। ऐसे में ड्राइवर ने ब्रेक लगाए बिना ही मवेशियों को कुचलते हुए गाड़ी आगे बढ़ा दिया। जिससे 18 मवेशियों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, चार मवेशी घायल हो गए। इस हादसे के बाद लोगों ने घायल मवेशियों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान एक मवेशी की मौत हो गई। वहीं चार मवेशी घायल हैं। इस घटना में 19 मवेशियों की मौत हुई है। सीपत-मस्तूरी रोड़ में हुए इस हादसे के बाद लोगों की भीड़ जुट गई। जिन्होंने गौसेवकों को भी घटना की जानकारी दी।

जिसके बाद गौ-सेवक वहां पहुंच गए। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के तुरंत बाद चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन चालक तेज गति से भाग निकला। इस दौरान उन्होंने जमकर हंगामा मचाया और ड्राइवर को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने समझाइश देकर उन्हें शांत कराया। जिसके बाद पुलिस ने हाईवा को जब्त कर चालक को पकड़ लिया।

 

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: