Trending Nowशहर एवं राज्य

जल उठे आस्था के दीप

मैनपुर। चैत्र वासंती नवरात्र व हिंदू नव वर्ष के प्रारंभ के साथ आज 2 अप्रैल को चैत्र नवरात्र पर्व पर क्षेत्र भर के देवी मंदिरों में मनोकामना ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए मां दुर्गा मंदिर के पुजारी पंडित योगेश शर्मा ने बताया कि हिंदू नव वर्ष विक्रम संवत 2079 के प्रारंभ के साथ चैत्र शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को वासंती नवरात्र पर्व पर अभिजीत मुहूर्त में ज्योति कलश प्रज्वलित किए एवं जवारे बोए गए व देवी मंदिरों में नए ध्वज चढ़ाए गए मैनपुर स्थित वन विभाग कॉलोनी के दुर्गा मंदिर में 87ज्योति कलश प्रज्वलित किए गए हैं।

वही भाटी गढ़ पैरीमाता शिव मंदिर फुलझर स्थित मां भगवती मंदिर उदंती स्थित माता मंदिर एवं बाजा घाटी मंदिर में भी भक्तों के द्वारा मनोकामना ज्योति कलश जलाए गए हैं। नवरात्र के प्रारंभ के साथ ही माता सेवा भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी शुरू हो गया है अंचल के देवी मंदिरों में आज सुबह से ही भक्तों की भीड़ देखी गई देर शाम तक भक्त मंदिर में माता के दर्शन के लिए पहुंचते रहे।

Chhattisgarh Crimes

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: