Trending Nowशहर एवं राज्य

THE KAPIL SHARMA SHOW : ‘द कपिल शर्मा शो‘ में दिखेंगे पीएम नरेंद्र मोदी ? जानिए सच ..

THE KAPIL SHARMA SHOW: PM Narendra Modi will be seen in ‘The Kapil Sharma Show’? Know the truth..

कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो आज टीवी के सबसे बड़े शो में से है। हर हफ्ते ‘द कपिल शर्मा शो‘ में फिल्म स्टार पहुंचते हैं। साथ ही खेल जगत की हस्तियां, मशहूर शेफ, टीवी एक्टर्स सहित अन्य क्षेत्रों की जानी मानी हस्तियों को शो में देखा गया है। अब कपिल ने खुलासा किया है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी शो में बतौर मेहमान इनवाइट किया। जिस पर पीएम मोदी ने उन्हें जवाब दिया कि कभी मौका मिला तो वो आएंगे। साथ ही पीएम ने विपक्षी दलों के नेताओं के बारे में कहा कि अभी तो वो ही कॉमेडी कर रहे हैं।

कपिल ने पीएम को बुलाया तो क्या मिला जवाब –

कपिल शर्मा इन दिनों अपनी फिल्म ‘ज्विगाटो‘ का प्रमोशन कर रहे हैं। इसी सिलसिले में वो मीडिया इंटरव्यूज दे रहे हैं। हाल ही में कपिल आज तक के कार्यक्रम सीधी बात में पहुंचे जहां उन्होंने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को शो के लिए बुलाया था। कपिल कहते हैं, “मैं जब पर्सनली प्राइम मिनिस्टर साहब से मिला तो उन्हें शो में इनवाइट किया कि हमारे शो में आ जाइए। उन्होंने मुझे मना भी नहीं किया। उन्होंने ऐसे कुछ बोला कि ‘अभी मेरे विरोधी बहुत कॉमेडी कर रहे हैं, आएंगे कभी।’ उन्होंने मना नहीं किया। वो कभी आएंगे तो यह हमारा सौभाग्य है। लोग उनके लाइटर साइड को भी देखें।“

कपिल ने बताया कि पीएम मोदी मुंबई में फिल्म म्यूजियम के उद्घाटन में पहुंचे थे। उस वक्त उन्होंने बहुत अच्छे-अच्छे जोक्स मारे। कपिल कहते हैं कि वह चाहते हैं कि उनका यह साइड पूरा देश देखे।

जब कपिल को आए आत्महत्या के विचार –

इस दौरान कपिल ने यह भी खुलासा किया कि करियर में एक वक्त ऐसा भी आया जब उन्हें आत्महत्या के ख्याल आया करते थे। उन्होंने बताया कि जिंदगी का वह एक फेज होता है। सभी के साथ ऐसा होता होगा लेकिन उसमें हिम्मत नहीं हारनी होती है। लोगों को ऐसा सोचना चाहिए कि ये वक्त भी बीत जाएगा। कपिल कहते हैं कि जब आप मशहूर हो जाते हैं और घर पर आकर खुद को अकेला पाते हैं तो कई बार डिप्रेशन और एंजाइटी जैसी चीजें हो जाती हैं। आप बाहर जाकर आम जिंदगी जी नहीं सकते क्योंकि इतने मशहूर हो गए और अंदर दो कमरों के फ्लैट में रहते हुए कई चीजें फिर दिमाग में चलने लगती हैं। वह बताते हैं कि हालांकि उस टाइम से उन्होंने बहुत कुछ सीखा भी है।

 

 

 

 

 

Share This: