Trending Nowशहर एवं राज्य

पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम छापेमारी जारी

सक्ती। नवगठित सक्ती जिले में ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीमों ने छापा मारा है। जिनके ठिकानों पर छापे मारे गए हैं, उनके पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष, पेट्रोल पंप और जमीन कारोबारी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक ईडी की कई टीमों ने दोपहर डेढ़ बजे दबिश दी। जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, आनंद अग्रवाल और अनिल अग्रवाल शामिल हैं। इनमें आनंद अग्रवाल को विधानसभा स्पीकर का खास समर्थक माना जाता है। ईडी की टीम सीआरपीएफ के जवानों को लेकर पहुंची है। इनमें सीआरपीएफ के महिला सिपाही भी शामिल हैं।

Share This: