Trending Nowशहर एवं राज्य

उपेक्षा से दुखी मंच पर रो पड़ीं जिला पंचायत सभापति, कहा- कि मैं जब सभी का सम्मान करती हूं, तो मेरे मान सम्मान का ध्यान आखिर क्यों नही रखा जाता?

बिलाईगढ़ (बलौदाबाजार)। जिला पंचायत की सभापति कविता लहरे आज टीकाकरण महाअभियान के तहत आयोजित एक कार्यक्रम में मंच पर से रो पड़ीं। वे जब अपना संबोधन दे रही थीं, तभी उन्होंने शासकीय कार्यक्रमों में उपेक्षा की बात शुरू की। अपनी बात कहते-कहते कविता भावुक हो गईं। उन्होंने रूंधे गले से अपनी बात कहने की कोशिश की, लेकिन वे कह न पाईं और रो पड़ीं।

Share This: