chhattisagrhTrending Now

निगम टीम ने अग्निशमन विभाग के साथ मिलकर बीएसयूपी कॉलोनी के नाला में अचानक गिरे बैल को सुरक्षित बाहर निकाला

रायपुर। रात्रि नगर पालिक निगम जोन नम्बर 9 के तहत कचना बीएसयूपी कॉलोनी आवासीय क्षेत्र के रहवासियों ने नाला में एक बैल के अचानक गिर जाने की जानकारी नगर पालिक निगम रायपुर को दी. इस जानकारी को तत्काल संज्ञान में लेकर नगर निगम आयुक्त श्री अबिनाश मिश्रा द्वारा दिये गए आदेशानुसार नगर निगम जोन 9 जोन कमिश्नर संतोष पाण्डेय के निर्देश पर नगर निगम जोन 9 स्वास्थ्य विभाग की काऊ कैचर टीम काऊ कैचर वाहन लेकर जोन स्वास्थ्य अधिकारी श्री आत्मानंद साहू, स्वच्छता निरीक्षक श्री महेंद्र कलिहारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक भोला तिवारी की उपस्थिति में तत्काल सम्बंधित नाला के स्थल पहुंची एवं अग्निशमन विभाग की टीम के साथ मिलकर कचना बीएसयूपी नाला में अचानक गिरे बैल को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. कचना बीएसयूपी कॉलोनी आवासीय क्षेत्र के रहवासियों द्वारा नाला में अचानक गिरे बैल को बाहर सुरक्षित निकाले जाने के इस कार्य को लेकर नगर निगम जोन क्रमांक 9 के स्वास्थ्य विभाग की काऊ कैचर टीम सहित अग्निशमन विभाग की टीम की सराहना की गयी.

advt_003_feb2025
advt_002_feb2025
advt_001_feb2025
advt1_jan2025
Share This: