कांकेर। चारामा थाने में पदस्थ आरक्षक सतीश उइके ने व्हाट्सअप में बाय-बाय लिखकर सुबह अपने किराये के मकान के बाथरूम में जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर में मौजूद उसकी पत्नी ने जैसे ही आवाज सुनी वो तुरन्त बाथरूम की तरफ दौड़ी और आस-पास के लोगों की मदद से सतीश को चारामा अस्पताल ले जाने के दौरान मौत गई। सतीश अपनी पत्नी और 04 साल की बेटी के साथ चारामा में किराए के मकान में रहते थे।
सतीश के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस के लिए उनकी मौत की गुत्थी उलझ गई है। सतीश की पत्नी और परिवार सदमे में है, जिसके चलते उनसे पूछताछ नहीं हो सकी है। दोपहर में आरक्षक सतीश के शव का पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद उनके पैतृक गांव जैसाकर्रा में अंतिम संस्कार किया गया। चारामा थाना प्रभारी नितिन तिवारी ने बताया कि आरक्षक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है, मामले की जांच की जा रही है।