Trending Nowशहर एवं राज्य

2 बच्चों की हालत खराब, जहरीला फल खाने से बिगड़ी तबीयत

कवर्धा। जहरीला फल खाने से दो बच्चे बीमार पड़ गए हैं. जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज किया जा रहा है. हांथी डोम के सिघंपुरी गांव की घटना है. दोनों बच्चों ने खेल खेल में जहरीला फल खाया था. कृष साहू 6 वर्ष और टिकेंद्र साहू 3 वर्ष बीमार हैं. डायल 112 की मदद से दोनों बच्चों को जिला हॉस्पिटल लाया गया है. जहां इलाज किया जा रहा है. दोनों बच्चों की हालत खराब है. कवर्धा थाना का मामला है. पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है.

Share This: