Trending Nowमनोरंजन

रानू मंडल पर चढ़ा ‘पुष्पा ‘ का रंग, वीडियो देख फैंस हुए लोटपोट बोले -अब बस भी करों

पिछले दिनों रिलीज हुई अल्लू अर्जुन(allu arjun ) की फिल्म ‘पुष्पा’ का रंग आज हर किसी पर चढ़ा हुआ है। फैंस से लेकर बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक मशहूर हस्तियां तक उनके डायलॉग्स रीक्रिएट कर रही हैं।

सोशल मीडिया( पर ‘पुष्पा’ के गाने से लेकर डायलॉग्स तक खूब वायरल हो रहे हैं। ऐसे में अब पुष्पा के गाने श्रीवल्ली पर रानू मंडल का डांस वीडियो(dance video ) सामने आया है। जिस में वो श्रीवल्ली पर डांस करती नजर आ रही हैं। इस वीडियो के देख फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल 

रानू मंडल का एक वीडियो सोशल मीडिया(social media ) पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रानू मजेदार अंदाज में पुष्पा के गाने श्रीवल्ली पर डांस करते दिख रहे हैं। रानू के इस मजेदार वीडियो पर फैन्स खूब कमेंट(comment ) कर रहे हैं।रानू के फनी डांस स्टेप्स देख फैन्स अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं। कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस वीडियो को अल्लू अर्जुन तक जरूर पहुंचाना है।

रानू मंडल पर बनेगी फिल्म (film )

आपको बता दें, सोशल मीडिया पर रानू का गाया गाना ‘एक प्यार का नगमा है’ खूब वायरल हुआ था।  इस गाने को सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने गाया था।  रानू ने जब यह गाना गाया, तो वह रातों-रात लोगों की नजरों में आ गईं।  रानू इतनी वायरल हुईं कि हिमेश रेशमिया से रहा ना गया और वह रानू को अपने साथ मुंबई ले आए। बायोपिक फिल्म में रानू मंडल का मुख्य किरदार बंगाली और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री इशिका डे(ishika dey ) कर रही हैं।

Share This: