Trending Nowदेश दुनिया

एक मिनट तक बस रुकी, ड्राइवर ने महिला अटेंडेंट के सामने बच्ची के साथ गलत किया…बिलाबॉन्ग मामले में नया खुलासा

भोपाल: बिलाबॉन्ग स्कूल के बस में नर्सरी की बच्ची के साथ रेप मामले की भयावह सच्चाई सामने आई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को रिमांड पर लिया है। मंगलवार को जांच के दौरान ऐसी चीजें सामने आई हैं, जिससे पुलिस सन्न रह गई है। पुलिस ने कहा है कि साढ़े तीन साल की बच्ची का महिला अटेंडेंट की मौजूदगी में रेप किया गया। महिला की जिम्मेदारी उसे बचाने की थी लेकिन वह चुप रही।

स्कूल बसों में महिला परिचारक की मौजूदी बच्चों की सुरक्षा के लिए होती है। इस घटना में उसकी चुप्पी को लेकर पैरेंट्स में आक्रोश है। वहीं, पुलिस को शंका है कि ऐसा पहली बार नहीं हो सकता है, बस ड्राइवर ने पूर्व में भी बच्चों के साथ इस तरह की हरकत की होगी। वे उसके बैकग्राउंड की जांच कर रहे हैं कि क्या उसने अन्य बच्चों के साथ भी यौन शोषण किया है।

शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी चालक ने लगभग एक मिनट के लिए कलियासोत कैनाल रोड के पास बस को रोका था। पीड़िता के साथ घटना आठ सितंबर को घटी थी। जांच कर रहे अधिकारी जीपीएस डाटा का विश्लेषण करेंगे कि क्या चालक निर्धारित मार्ग से भटक गया था। वहीं, पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और जीपीएस डाटा को रिकवर करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों की मदद ले रही है।

वहीं, भोपाल पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि मामले की सूचना 12 सितंबर को पुलिस को क्यों दी गई, जब मामला आठ सितंबर का है। लड़की के माता-पिता ने अगले दिन स्कूल प्रबंधन को इसकी जानकारी दी थी। बच्ची ने आरोपी ड्राइवर की पहचान फोटो से की थी। इसके बाद न तो माता-पिता और न ही स्कूल प्रबंधन ने तीन दिनों तक पुलिस को सूचना दी।

Share This: