Trending Nowशहर एवं राज्य

दुर्ग में पड़ोसी की हत्या कर शव के पास बैठा रहा आरोपी, कुल्हाड़ी से काट डाला, बोला- मुझे अफसोस नहीं

दुर्ग। जिले के ग्राम भाटा पड़ोसी की हत्या का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी हत्यारे को हिरासत में ले लिया है,हत्यारे के पास से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली गई है.

जानकारी के मुताबिक ग्राम महकाकला के रहने वाले सुनील कुर्रे ने अपने पड़ोसी कामेश्वर मारकंडे की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी हत्या के बाद आरोपी सुनील शव के पास ही बैठा रहा, घटना की सूचना के बाद जब पुलिस पहुंची तो उसने कहा कि उसे हत्या कोई अफसोस नहीं है, उसने बताया कि उसका पड़ोसी कामेश्वर उसकी पत्नी पर गलत नीयत रखता था। इसी शक में उसने उसकी हत्या कर दी। पुलिस पूछताछ में आरोपी सुनील ने बताया कि मेरी पत्नी से कामेश्वर बातचीत करता था, कई बार दोनों को समझाया, लेकिन वो नहीं माने और बात करते रहे। पुलिस के द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर और भी पूछताछ की जा रही है।

Share This: