Trending Nowशहर एवं राज्य

कपड़ा व्यापारी संघ ने जताया कैट सी.जी. का आभार

रायपुर। द रायपुर थोक कपड़ा संघ लिमिटेड़ रायपुर एवं रायपुर होलसेल होजियारी एवं रेडिमेड डीलर्स एसोसियेशन के पदाधिकारियों ने कपडे पर जीएसटी दर वृद्वि स्थगन होने पर कैट सी.जी. चैप्टर के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र दोशी का आभार पत्र सौपकर सम्मान किया गया। साथ ही कपड़ा व्यापारियों ने कैट के द्वारा किये इस कार्य की भूरि-भूरि प्रंसशा भी की। अवसर पर कैट सी.जी. चैप्टर से जितेन्द्र दोशी, भरत जैन, श्री अजय अग्रवाल, राकेश ओचवानी एवं कपड़ा व्यापारी संघ से चन्दर विधानी, जयचंद नवानी, श्री सरल मोदी, प्रथ्वीपाल सिंह छाबड़ा, मूलचंद खत्री, अनिल मेश्राम, विजय मुकीम, जसप्रीत सिंग सलूजा एवं अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

Share This: