
Big conspiracy to make Delhi pulse, 4 terrorists arrested
डेस्क। दिल्ली को दलहाने की बड़ी साजिश को करनाल जिला पुलिस ने नाकाम कर दिया है. जानकारी के मुताबिक, हरियाणा के करनाल से 4 संदिग्ध आतंकियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इन आतंकियों से एक पिस्टल 31 कारतूस और 3 IED बरामद हुए हैं.
बताया जा रहा है कि ये आतंकी पंजाब से दिल्ली जा रहे थे. खुफिया जानकारी मिलने पर पुलिस ने तड़के 4 बजे मधुबन के पास से गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, इनोवा गाड़ी में संदिग्ध पदार्थ मिला है जिसके बाद बम निरोधक दस्ता मंगाया गया है. पकड़े गए संदिग्धों के नाम गुरप्रीत सिंह, अमनदीप सिंह, परमिंदर सिंह और भूपिंदर सिंह हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक ये पूरी साजिश पाकिस्तान से रची गई है.