सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हाथियों का आतंक भयानक रूप ले गया। रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के मेनड्रा सत्कोना पारा गांव में हाथियों ने रातभर उत्पात मचाया, जिससे कई घर और फसलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों के अचानक आने से दहशत का माहौल बन गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए घर छोड़कर भागने को मजबूर हो गए। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और हाथियों को गांव से दूर करने के प्रयास में जुट गई है।
वन विभाग ने ग्रामीणों से सावधानी बरतने और रात में बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है। अधिकारी हाथियों के मार्ग और प्रभावित क्षेत्रों की निगरानी बढ़ाने की योजना बना रहे हैं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
