Trending Nowशहर एवं राज्य

TEACHER RECRUITMENT SCAM : शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में ED के नए खुलासे, कुत्तों के नाम से बुक कर रखा था फ्लैट

ED’s new revelations in the teacher recruitment scam, the flat was booked in the name of dogs

डेस्क। पश्चिम बंगाल में शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े मामले में ED अब नए खुलासे कर रही है. प्रवर्तन निदेशालय को डायमंड सिटी में पार्थ के तीन और बंगले मिले हैं. ये बंगले पूरी तरह से एयर कंडीशंड थे. इतना ही नहीं, इनमें से एक लग्जरी फ्लैट ऐसा भी था, जिसमें सिर्फ पार्थ चटर्जी के पालतू कुत्ते रहा करते थे. बताया जाता है कि पार्थ एनिमल लवर हैं, इसलिए उन्होंने एक बंगला कुत्तों के लिए ही समर्पित कर रखा था.

ED पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की कुंडली खंगाल रही है. जांच में सामने आया है कि पार्थ चटर्जी के पास अकूत संपत्ति थी. ईडी के सूत्रों ने दावा किया है कि पार्थ चटर्जी फ्लैट नंबर 18/D, 19/D और 20/D के मालिक थे. ये तीनों फ्लैट डायमंड सिटी में थे. इन्हीं में एक बंगले में अर्पिता मुखर्जी रहती थीं. जिनके घर से 21 करोड़ 20 लाख रुपये नकद और लाखों के गहने मिले थे.

पार्थ के नाम से कई फ्लैट

ईडी की मानें तो 69 साल के TMC नेता पार्थ चटर्जी के पास और भी कई फ्लैट हैं. इसके अलावा पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी ने बोलपुर में शांति निकेतन में संयुक्त रूप से एक अपार्टमेंट लिया था. सूत्रों के मुताबिक शांति निकेतन के 7 घर और अपार्टमेंट भी जांच के दायरे में हैं.

26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार हुए थे पार्थ

स्कूल सेवा आयोग (SSC) घोटाला में ईडी ने शनिवार को पार्थ चटर्जी को 26 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तारी के बाद पार्थ ने स्वास्थ्य बिगड़ने का हवाला दिया था. इसके बाद उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां से उन्हें कोलकाता के SSKM अस्पताल में रेफर कर दिया गया था.

अर्पिता के घर से मिला था ‘नोटों का पहाड़’

वहीं ईडी ने पार्थ की सहयोगी अर्पिता को भी गिरफ्तार कर लिया था. उनके घर से ईडी को 21 करोड़ 20 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई थी. अर्पिता के घर में नोट गिनने के लिए ईडी को दूसरे दिन भी दो मशीनें मंगानी पड़ी थीं. इसके साथ ही  उनके घर से 79 लाख का गोल्ड और 54 लाख की विदेशी मुद्रा मिली थी.

 

Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: