Trending Nowशहर एवं राज्य

डेपुटेशन पर गए तायल, भूवनेश यादव को मिली मंडी बोर्ड की जिम्मेदारी…देखें आदेश

रायपुर। IAS शिव अनंत तायल को जम्मू कश्मीर राज्य में deputation पर भेजा गया है। शिव अनंत तायल मौजुदा समय में कृषि विभाग में संयुक्त सचिव और कृषि विपणन मंडी ( बोर्ड ) में प्रबंध संचालक थे।

2006 बैच के IAS भूवनेश यादव को विशेष सचिव उच्च शिक्षा के साथ साथ कृषि विपणन मंडी ( बोर्ड ) का प्रबंध संचालक का प्रभार सौंपा है। चुंकि भुवनेश यादव अभी अवकाश में है, इसलिए कृषि मंडी बोर्ड का दायित्व चंदन संजय त्रिपाठी जबकि राज्य बीज और कृषि विकास निगम का कार्य तुलिका प्रजापति संपादित करेंगी।

देखें आदेश

 

Share This: