chhattisagrhTrending Now

Tariff War: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने टैरिफ वॉर को लेकर पीएम मोदी पर साधा निशाना, कहा- पीएम मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे…

Tariff War: नई दिल्ली। ट्रंप के टैरिफ भारत सहित पूरे देश में हड़कंप मचा हुआ है। 7 अप्रैल (सोमवार) को शेयर बाजार में हड़कंप मच गया। प्री ओपन में ही शेयर बाजार का बीएसई सेंसेक्स 4000 अंक तक लुढ़क चुका था। वहीं एनएसई निफ्टी 11,00 अंक तक गिरा था। आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 2226 अंक गिरकर 73,137 पर क्लोज हुआ है। इसी बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ‘टैरिफ वॉर’ का जिक्र किया।

राहुल गांधी ने टैरिफ का किया जिक्र

Tariff War: राहुल गांधी ने कहा,”ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है और अब हमें सच्चाई का सामना करना पड़ेगा। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा।राहुल गांधी ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, “ट्रंप ने भ्रम का पर्दाफाश कर दिया है। अब वास्तविकता का सामना करना होगा। पीएम मोदी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।” उन्होंने आगे कहा कि भारत को अपने आर्थिक भविष्य के लिए केवल एक लचीली और उत्पादन-आधारित अर्थव्यवस्था बनाने का ही विकल्प है, जो सभी भारतीयों के लिए लाभकारी हो।

शेयर बाजार को लेकर क्या बोले राहुल गांधी?

Tariff War: पटना में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने शेयर बाजार में आई भारी गिरावट का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा,” अमेरिकी राष्ट्रपति ने शेयर बाजार में भारी गिरावट ला दी है। यहां 1 प्रतिशत से भी कम लोग शेयर बाजार में अपना पैसा लगाते हैं, इसका मतलब यह है कि शेयर बाजार आम लोगों के लिए नहीं है। इसमें अनगिनत पैसे कमाए जाते हैं, लेकिन आम आदमी को इसका फायदा नहीं मिलता।य

advt-april2025-001
holi-advt01
advt02-march2025
advt-march2025
Share This: