archivethese days there is a fire in many places across the state

Trending Nowशहर एवं राज्य

वन कर्मियों के हड़ताल के समर्थन में रेंजर एशोसिएशन भी उतरा, 1 अप्रैल से हड़ताल करेंगे, इनदिनों प्रदेशभर के कई जगह वनों में आग लगे है शासन जिम्मेदारी सुनिश्चित करे !

रायपुर  वन कर्मियों की 7 दिन से जारी हड़ताल का समर्थन करते हुए छत्तीसगढ़ रेंजर एशोसिएशन ने भी 1 अप्रैल से काम बंद करने का फैसला किया है। छत्तीसगढ़ वन राजपत्रित अधिकारी संघ के अध्यक्ष सतीश मिश्रा एव उनके सदस्यों के साथ विचार विमर्श उपरांत सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया। वर्तमान में नो वन कर्मचारी संघ का हड़ताल चल रहा है उसमें वन रक्षक से लेकर वन क्षेत्रपाल तक हमारे सहयोगी स्टाफ आंदोलनरत है। उनकी जायज मांगो के समर्थन में रेंजर एशोसिएशन को भी आगे आना आवश्यक है, सर्वसम्मति से...