एलआईसी का पैसा निकालने के नाम पर प्रार्थी से ऑन लाईन धोखाधड़ी, आरोपिया चढ़ी पुलिस के हत्थे
गरियाबंद- थाना सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र के केशेडार निवासी प्रदीप बारई द्वारा दिनांक 16.06.2021 को सिटी कोतवाली गरियाबंद में रिपोर्ट दर्ज कराया कि माह अगस्त 2020 को प्रिया शर्मा सेवी सर्विस मोबाईल नं. 9540251850 से प्रार्थी को फोन कर बताई की आपका लेप्स हो चुके LIC बीमा का पैसा निकाल देगे बोलकर विश्वास में लेकर अलग अलग व्यक्तियों द्वारा अलग अलग मोबाईल नंबरो से बात करने पर प्रार्थी उनकी बातो में आकर उनके सर्व प्रथम 6350 रूपये फिर 16.09.20 को 92500 रूपये RTGS किया। प्रार्थी को बीमा की राशि नही...