कलेक्टर ने किया माघी पुन्नी मेला स्थल का निरीक्षण
धमतरी । कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने मंगलवार को अंचल के आस्था केन्द्र राजिम त्रिवेणी संगम स्थल का दौरा किया। आगामी 5 फरवरी से आयोजित होने वाले माघी पुन्नी मेला की तैयारियों का जायजा लेने उन्होंने स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने लोमश ऋषि आश्रम में चल रहे रंगाई-पुताई कार्य का अवलोकन किया। साथ ही उसमें तेजी लाने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी कुरूद सोनाल डेविड को दिए। इसके अलावा आश्रम के समीप स्थित सुलभ शौचालय, सामुदायिक शौचालय की साफ-सफाई कराने व मेला स्थल में आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में मोबाइल टॉयलेट स्थापित...