archiveAmbikapur: The minister laid the foundation stone for the construction of high level bridge and approach road

Trending Nowशहर एवं राज्य

Ambikapur: उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य मंत्री ने किया शिलान्यास, जिसकी लागत 891.76 लाख रुपए

अंबिकापुर। मंत्री अमरजीत भगत ने उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग निर्माण कार्य का पूजा अर्चना कर भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया। उच्चस्तरीय पुल की लंबाई 154 मीटर होगी जिसकी लागत राशि 891.76 लाख होगी।कार्यक्रम के अवसर पर जनपद पंचायत बतौली के उपाध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, जनपद सदस्य  विवेकानंद कश्यप, ग्राम पंचायत बासेन की सरपंच श्रीपति एक्का, जिला खाद्य अधिकारी  रविंद सोनी, अधीक्षण अभियंता  जीपी तिग्गा तथा अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।...