कवर्धा हिंसा की सच्चाई जानने कवर्धा पहुंची हाई कोर्ट के वकीलों की 20 सदस्यीय टीम
बिलासपुर: कवर्धा में हुई घटना की राज्य भर में प्रतिक्रिया हो रही है. इसके मद्देनजर हाईकोर्ट के प्रबुद्ध वकीलों ने घटनास्थल जाकर पीड़ितों से मिलकर मामले की वास्तविकता जानने का निर्णय लिया था. इसी के मद्देनजर कवर्धा हिंसा की सच्चाई जानने के लिए शनिवार को हाई कोर्ट के वकीलों की 20 सदस्यों की टीम (Delegation of Advocates) कवर्धा पहुंची. घटना क्षेत्र के इलाकों में घूमकर लोगों से मुलाकात कर टीम मामले की जानकारी जुटा रही है. वकीलों की टीम मामले की सच्चाई जानकर बार काउंसिल के माध्यम से शासन को सुझाव...