T20 WORLD CUP 2024 : भारत ने जीता टी20 विश्व कप, फाइनल मुकाबले में साउथ अफीक्रा को रौंदा
T20 WORLD CUP 2024: India won the T20 World Cup, defeated South Africa in the final match.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया है. इस टीम ने इतिहास में चौथी बार कोई वर्ल्ड कप (वनडे, टी20) खिताब जीता है. भारतीय टीम ने शनिवार (29 जून) को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से शिकस्त दी. इस जीते के साथ ही 140 करोड़ भारतीयों को जश्न मनाने का सुनहरा मौका दिया.
बता दें कि भारतीय टीम ने 2 बार वनडे वर्ल्ड कप (1983, 2011) खिताब जीता है. जबकि दो बार ही टी20 वर्ल्ड कप (2007, 2024) खिताब जीत लिया है. टीम ने पिछला वर्ल्ड कप (वनडे में) 2011 में जीता था. अब 13 साल बाद कोई वर्ल्ड कप (टी20 में) खिताब जीता है.
Kensington Oval, Bridgetown, Barbados | India lifts second T20 World Cup trophy, beat South Africa by 7 runs. pic.twitter.com/fvthXG3TJR
— ANI (@ANI) June 29, 2024