Trending Nowशहर एवं राज्य

T20 WORLD CUP 2022 : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए प्राइज मनी की घोषणा, जीतने वाली टीम होगी मालामाल

T20 WORLD CUP 2022: Announcement of prize money for T20 World Cup 2022, winning team will be rich

नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के लिए प्राइज मनी की घोषणा कर दी है। आपको बता दें कि इस बार विश्व कप में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। 8 टीमें 16 से 21 अक्टूबर तक क्वालीफायर खेलेंगी जिनमें से चार टॉप टीमें सुपर 12 में टॉप रैंकिंग वाली आठ टीमों के साथ जुड़ेंगी। फिर 22 अक्टूबर से खेला जाएगा सुपर 12 राउंड। 13 नवंबर को फाइनल मुकाबला होगा और इस बार विश्व विजेता बनने वाली टीम को 1.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 13 करोड़ 4 लाख भारतीय रुपए का प्राइज मनी दिया जाएगा।

विश्व विजेता के अलावा रनर अप टीम को विजेता की आधी राशी यानी 8 मिलियन अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। साथ ही सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को 4-4 मिलियन अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। साथ ही सुपर-12 में हर मैच जीतने वाली टीम को 40 हजार अमेरिकी डॉलर मिलेंगे। वहीं सुपर 12 से बाहर होने वाली टीमों को 70-70 हजार अमेरिकी डॉलर दिए जाएंगे। यही प्राइज मनी का फॉर्मेट पिछले वर्ल्ड कप में (2021 में) भी इस्तेमाल किया गया था।

प्राइज मनी का पूरा ब्रेकअप देखें यहां? प्राइज प्रकार प्राइज की संख्या  प्राइज मनी (US$ ) टोटल (US$ ) विनर (विश्व विजेता) 1 1.6 मिलियन/16 लाख 1.6 मिलियन/16 लाख रनर अप 1 8 लाख 8 लाख सेमीफाइनल (हारने वाली टीमें) 2 4 लाख 8 लाख सुपर 12 में हर मैच जीतने पर 30 40 हजार 12 लाख/1.2 मिलियन सुपर 12 से बाहर होने वाली टीमें 8 70 हजार 5.6 लाख क्वालीफायर में हर मैच जीतने पर 12 40 हजार 4.8 लाख क्वालीफायर से बाहर होने वाली टीमें 4 40 हजार 1.6 लाख क्या है इस वर्ल्ड कप का फॉर्मेट?

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के क्वालीफायर से 4 टीमें टूर्नामेंट में शामिल होंगी। इस बार क्वालीफायर में पूर्व विश्व चैंपियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज की टीमें भी मौजूद होंगी। इनके अलावा जिम्बाब्वे, आयरलैंड, यूएई, स्कॉटलैंड, नामीबिया और नीदरलैंड भी क्वालीफायर राउंड में शामिल होंगे। इस बार टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर तक खेला जाएगा। मेन राउंड में टॉप-8 रैंकिंग वाली टीमें निश्चित हैं। वहीं चार टीमें क्वालीफाइंग राउंड से आएंगी। इसके बाद 6-6 टीमें दो ग्रुप में बंटेंगी और पांच-पांच लीग मैच खेलेंगी। इसके बाद टॉप-2 टीमें दोनों ग्रुप से सेमीफाइनल में जाएंगी।

 

advt----
advt--0005-april
advt--0007-april
advt-april2025-001
Share This: