chhattisagrhTrending Now

जैतू साव मठ में अन्नकूट की तैयारी के लिए मिष्ठान का हुआ निर्माण

पुरानी बस्ती रायपुर स्थित श्री जैतू साव मठ में दीपावली महोत्सव के अवसर पर अन्नकूट की तैयारी चल रही है। भगवान रघुनाथ जी को 56 भोग अर्पित करने के लिए मिष्ठान बनाए जा रहे हैं मठ के महन्त रामसुन्दर दास जी महाराज एवं ट्रस्ट कमेटी के सदस्य अजय तिवारी जी भगवान की सेवा के लिए मिष्ठान निर्माण के कार्य में तल्लीन दिखाई दिए। उल्लेखनीय है कि दूधाधारी मठ, श्री जैतू साव मठ, श्री शिवरीनारायण मठ सहित इनसे संबंधित सभी मठ मंदिरों में दीपावली उत्सव का पर्व क्रमश: 30 अक्टूबर धनतेरस, 31 अक्टूबर नरक चतुर्दशी, 1 नवंबर दीपावली, 2 नवंबर गोवर्धन पूजा तथा 3 नवंबर 2024 को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा।

Share This: