Trending Nowशहर एवं राज्य

SWARA BHASKAR WEEDING : एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कर ली शादी, पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद को चुना जीवन साथी, देखें VIDEO

SWARA BHASKAR WEEDING: Actress Swara Bhaskar got married, chose political activist Fahad as life partner, see VIDEO

डेस्क। SWARA BHASKAR WEEDING बधाई हो भई, बधाई हो, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने शादी कर ली है. एक्ट्रेस ने पॉलिटिकल एक्टिविस्ट फहाद अहमद संग कोर्ट मैरिज की है. स्वरा भास्कर ने सोशल मीडिया पर एक फोटो और शेयर की है, जिसमें उनके हाथों पर रची मेहंदी नजर आ रही है. साथ ही स्वरा ने एक वीडियो भी ट्विटर पर शेयर किया है, जिसमें इनकी लव स्टारी की शुरुआत कैसे हुई यह बताया है.

स्वरा ने शेयर किया वीडियो –

SWARA BHASKAR WEEDING वीडियो में देखा जा सकता है कि स्वरा और फहाद की लव स्टोरी की शुरुआत प्रोटेस्ट से हुई. इसका जिक्र करते हुए स्वरा ने वीडियो में यह भी बताया है कि दोनों की पहली सेल्फी भी प्रोटेस्ट के दौरान ही ली गई थी. इसके बाद फहाद ने अफनी बहन की शादी में स्वरा को इनवाइट किया था. जिसका जवाब देते हुए स्वरा ने ट्विटर पर लिखा था कि मैं मजबूर हूं. शूटिंग से निकल नहीं पाऊंगी, इस बार माफ करना दोस्त. कसम है, तुम्हारी शादी में जरूर आऊंगी.

 

 

birthday
Share This: