Trending Nowशहर एवं राज्य

निलंबित ADG जीपी सिंह के गृहग्राम में दबिश.. घर पर भी नहीं मिले अफसर

रायपुर। राजद्रोह का केस दर्ज होने के बाद फरार चल रहे चल रहे निलंबित ADG जीपी सिंह की तलाश में पुलिस ने ओडिशा स्थित उनके गृहग्राम में दबिश दी। लेकिन वे वहां भी नहीं मिले। अब तक जीपी सिंह को अपना बयान दर्ज कराने के लिए दो बार नोटिस भेजा जा चुका है। लेकिन हर बार वे खुद को बीमार होने का हवाला देकर पुलिस से अतिरिक्त समय मांग लेते हैं। अब देखना ये है कि पुलिस उन्हें तीसरी नोटिस देगी या फिर उनके खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी किया जाएगा। इस बीच रायपुर पुलिस की टीम हर उस संभावित ठिकाने पर दबिश दे रही है, जहां जीपी सिंह हो सकते हैं।

Share This: