Trending Nowशहर एवं राज्य

कलेक्टर कार्यालय से रिवाल्वर-असला चुराने वाले इन दो भृत्यों पर गिरी गाज, निलंबित

बलौदाबाजार। जिला प्रशासन ने संयुक्त जिला कार्यालय में पदस्थ दो आरोपी भृत्यों पर बड़ी कार्यवाही की है. कलेक्टर डोमन सिंह ने दो आरोपी भृत्य रोशन कुमार ध्रुव भू-अभिलेख शाखा एवं उमेश कुमार ध्रुव को आज निलंबित कर दिया है. दोनों आरोपी कर्मचारियों पर रिवाल्वर एवं असला चोरी का आरोप था.

 

उक्त प्रकरण में दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तारी के उपरांत 48 घंटे से अधिक कालावधि के लिए न्यायिक अभिरक्षा में निरूद्ध रहने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के उपनियम (2) (क) अंतर्गत गिरफ्तारी 22 फरवरी 2022 से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में मूलभूत नियम 53 के अंतर्गत नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।

गौरतलब है कि संयुक्त जिला कार्यालय बलौदाबाजार के कक्ष कमांक 65 से ताला तोड़कर कक्ष में उपलब्ध संपत्ति कमांक 332/98 में रखे एक देशी कट्टा एवं 03 कारतूस तथा अन्य संपत्तियां को चोरी करने के आरोप में प्रथम सूचना रिपोर्ट कमांक 0142/2022 धारा 409,380, 381, 34 भा.द.स. 1860 पंजीबद्ध कर 22 फरवरी 2022 को समय 16:10 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है।

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: