Trending Nowशहर एवं राज्य

Balrampur और रामानुजगंज जिले के दौरे पर सरगुजा आईजी अजय कुमार यादव, थाना राजपुर के पुलिसकर्मियों को दिया रिवार्ड

अंबिकापुर। (Balrampur) नव पदस्थ पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज सरगुजा अजय कुमार यादव ने आज जिला बलरामपुर रामानुजगंज पहुंचे। ये उनका पहला दौरा था।

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय बलरामपुर के सभाकक्ष में मीटिंग ली गई!! सर्वप्रथम पुलिस अधीक्षक बलरामपुर रामकृष्ण साहू भा.पु.से. द्वारा पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा को जिले की सामान्य जानकारी दी गई।

ततपश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा द्वारा मीटिंग में उपस्थित समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना/ चौकी प्रभारियों से मुलाकात कर सभी से अलग-अलग परिचय प्राप्त किया गया। तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा  द्वारा मीटिंग में उपस्थित अधिकारियों को अपराध एवं अपराधियों को रोकने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।  पुलिस महानिरीक्षक द्वारा थाना /चौकी की साफ-सफाई एवं रख-रखाव को दुरुस्त रखने एवं बेसिक पुलिसिंग को मजबूत करने तथा सभी को एक टीम के रूप में कार्य कर पुलिस की छवि को समाज में एक अच्छी पहचान बनावे। किसी भी फरियादी, पीड़ित, आवेदकों के समस्याओं एवं आम आदमी के शिकायत पर संवेदनशील होकर उनकी समस्याओं को सुने सवोच्च प्रथमिकता देते हुए यथासंभव त्वरित निराकरण करने हेतु सख्त निर्देश दिए।

आई.जी. ने निरीक्षण के दौरान  दिए कैश रिवार्ड

पुलिस महानिरीक्षक अजय कुमार यादव एवं एसपी बलरामपुर राम कृष्ण साहू ने जिले के भ्रमण करने के उपरांत  थाना राजपुर का आकस्मिक निरीक्षण किया। थाना परिसर की साफ-सफाई, मालखाने,रोजनामचा, शस्तागार, रजिस्टर संधारण, का अवलोकन किया। थाने के कागजी कार्य को देखकर  ड्यूटी पर कार्यरत प्रधान आरक्षक, एवं आरक्षकों के कार्य से प्रभावित होकर कैश रिवार्ड  दिए।

advt_01dec2024
carshringar
Advt_160oct2024
Share This: