chhattisagrhTrending Nowशहर एवं राज्य

CG BREAKING : केरलापेंदा गांव नक्सल मुक्त

CG BREAKING : Keralapenda village Naxal free

सुकमा, छत्तीसगढ़। CG BREAKING  नक्सल प्रभावित सुकमा जिले के एक और गांव केरलापेंदा ने नक्सलवाद की काली छाया से आजादी पा ली है। गांव के बचे-खुचे 9 नक्सलियों ने प्रशासन के सामने आत्मसमर्पण कर दिया, जिससे यह गांव अब पूरी तरह नक्सल मुक्त हो गया है। इससे पहले आज सुबह ही सुकमा में 16 नक्सलियों ने सरेंडर किया था।

CG BREAKING  सूत्रों के मुताबिक, सरेंडर करने वालों में पीएलजीए बटालियन के दो हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं, जिनमें से एक महिला और एक पुरुष पर 8-8 लाख रुपये का इनाम था। वहीं 6 नक्सलियों पर 25 लाख रुपये का इनाम घोषित था। सभी नक्सलियों ने आत्मसमर्पण नीति और नियद नेल्लानार योजना से प्रभावित होकर SP, ASP और CRPF के अधिकारियों के समक्ष सरेंडर किया। बताया जा रहा है कि ये नक्सली जिले में कई नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं।

CG BREAKING  सरकार ने नक्सल मुक्त गांव केरलापेंदा को 1 करोड़ रुपये की विशेष सहायता देने की घोषणा की है। यह राशि गांव के विकास कार्यों में खर्च की जाएगी।

CG BREAKING  गौरतलब है कि इससे पहले सुकमा जिले का बड़ेसट्टी गांव बस्तर संभाग का पहला नक्सल मुक्त ग्राम पंचायत बना था। वहीं, 21 मई 2025 को नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ इलाके में हुई मुठभेड़ को अब तक का सबसे बड़ा और अहम ऑपरेशन माना जाता है। इस मुठभेड़ में माओवादी महासचिव बसवराजू समेत 27 नक्सलियों को मार गिराया गया था। बसवराजू पर 1 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था। इस ऑपरेशन ने नक्सली मूवमेंट की कमर तोड़ दी थी।

 

 

Share This: