Sukma Naxal Encounter Update : सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। केरलापाल थाना क्षेत्र के उपमपल्ली में हुई मुठभेड़ में 16 नक्सली मारे गए। इस ऑपरेशन में डीआरजी और सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों के गढ़ में घुसकर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मुठभेड़ के बाद जब जवान नक्सलियों के शवों को लेकर कैंप लौटे, तो नक्सल ऑपरेशन स्पेशलिस्ट डीआईजी कमल लोचन ने उनका मिठाई खिलाकर स्वागत किया। उन्होंने जवानों की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम है।
सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने बताया कि सुकमा-दंतेवाड़ा के सीमावर्ती इलाके में नक्सल कैडर की मौजूदगी की सूचना पर डीआरजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम को अभियान पर भेजा गया था। 29 मार्च की सुबह 8 बजे से कई बार मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 16 नक्सली मारे गए। मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में एके-47, एसएलआर, इंसास राइफल, .303 राइफल, रॉकेट लॉन्चर, बीजीएल लॉन्चर समेत विस्फोटक पदार्थ बरामद हुए हैं। मारे गए नक्सलियों की पहचान की जा रही है और इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।