SUICIDE BREAKING : BJP विधायक के बेटे ने की आत्महत्या, जवान बेटे के मौत से टूटा परिवार

SUICIDE BREAKING: BJP MLA’s son commits suicide, family broken by young son’s death
डेस्क। झारखंड के सिंदरी के विधायक इंद्रजीत महतो के बेटे विवेक कुमार महतो की सोमवार को कथित तौर पर कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. झारखंड के एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया, विवेक (29 वर्षीय) दिल्ली में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था. वह कुछ दिन पहले ही रांची से करीब 65 किलोमीटर दूर स्थित सिल्ली लौटा था. यहां पर वह अपने एक दोस्त के साथ रह रहा था. उसके पिता और सिंदरी के भाजपा विधायक लंबे समय से बीमार हैं. उसके पिता का हैदराबाद के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है.
सुबह पी लिया कीटनाशक –
सिल्ली पुलिस थाने के प्रभारी आकाशदीप ने कहा कि जानकारी के मुताबिक विवेक कुमार महतो ने रविवार की सुबह कीटनाशक पी ली. इसकी जानकारी मिलते ही उसे पहले मुरी के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. वहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रांची के दूसरे हॉस्पिटल में रेफर कर दिया गया. इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गयी.
पुलिस ने दी ये अहम जानकारी –
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी का कहना है कि हो सकता है कि विवेक कुमार महतो अवसाद (डिप्रेशन) से पीड़ित रहा हो. यह आत्महत्या का मामला लग रहा है. हालांकि, पुलिस मामले के अन्य पहलुओं को भी देखकर जांच कर रही है. जिस अस्पताल में विवेक की मौत हुई, वहां के एक डॉक्टर ने कहा कि उसने कीटनाशक पी ली थी. उसे रविवार की शाम को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. यहां पर सोमवार की सुबह उसने अंतिम सांस ली.