![](https://khabarchalisa.com/wp-content/uploads/2024/03/download-2024-03-08T125350.009-1.jpg)
SUICIDE BREAKING: 6th case of the year, another student commits suicide in Kota
राजस्थान के कोटा में विद्यार्थियों की खुदकुशी का सिलसिला नहीं थम रहा है. मिल रही जानकारी के अनुसार, एक और छात्र ने खुदकुशी कर ली है. बिहार निवासी एक छात्र के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतक की पहचान अभिषेक के रूप में हुई है जो भागलपुर का रहने वाला बताया जा रहा है. सूचना मिलते ही विज्ञान नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है.
राजस्थान के कोटा में अलग-अलग राज्यों से बच्चे कोचिंग सेंटर में पढ़कर नीट व जेईई जैसे एग्जाम की तैयारी करने पहुंचते हैं. कोटा में हॉस्टल-पीजी वगैरह में रहने वाले इन बच्चों की आत्महत्या की घटनाएं लगातार सामने आती रही हैं. बिहार निवासी एक और छात्र की आत्महत्या की खबर से सनसनी फैली हुई है.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान भागलपुर जिले के अभिषेक के रूप में हुई है जो जेईई की तैयारी कर रहा था. उसकी लाश पीजी के उस कमरे से बरामद होने की खबर सामने आ रही है, जिस कमरे में वो किराये पर रहता था. एक सुसाइड नोट मिलने की बात भी सामने आ रही है. हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हो सकी है.