Trending Nowशहर एवं राज्य

SUICIDE BREAKING : एक ही परिवार के 5 सदस्य अपने घर में पाए गए मृत, महिला रिश्तेदार की भी मौत, इलाके में सनसनी

5 members of the same family were found dead in their house, female relative also died, sensation in the area

तिरुवनंतपुरम। एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने घर में मृत पाए गए। घर का मालिक जहां एक कमरे में लटका हुआ पाया गया, वहीं अन्य चार सदस्यों को जमीन पर मृत देखा गया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मामला दर्ज कर लिया है और सभी की मौत की असली वजह का पता लगाने में लगी है। घटना तिरुवनंतपुरम के निकट कल्लम्बलम की बतायी जा रही है।

पुलिस ने यह संदेह जताया है कि सभी लोगों ने किसी जहरीले पदार्थ का सेवन किया है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में पुरुष, उसकी पत्नी और दो किशोरों के अलावा घर की एक अन्य महिला रिश्तेदार भी शामिल है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का एक संदिग्ध मामला है।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है। ऐसे संकेत मिले हैं कि यह परिवार कुछ वित्तीय समस्याओं को लेकर परेशान था, लेकिन हम विस्तृत जांच के बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं।’’

उन्होंने बताया कि इस घटना की खबर तब लगी, जब परिवार का एक करीबी रिश्तेदार सुबह उनके घर पहुंचा।

Share This: