chhattisagrhTrending Now

छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में छात्रों के ने की आत्महत्या, पढ़े पूरी खबर

कोंडागांव/ नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के दो अलग-अलग जिलों में छात्र और छात्रा के आत्महत्या का मामला सामने आया है. पहली घटना कोंडागांव जिले की है. यहां शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय की कॉलेज की छात्रा ने हॉस्टल में नल के शावर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली. वहीं दूसरी घटना नारायणपुर जिले की है. यहां 11वीं कक्षा के छात्र ने स्कूल के होस्टल में खुदकुशी कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही दोनों ही मामलों में पुलिस जांच में जुट गई है.

कोंडागांव: छात्रा ने पढ़ाई में असफलता के चलते की आत्महत्या

कोंडागांव जिले के शासकीय आदर्श आवासीय कन्या महाविद्यालय की छात्रा नीलिमा साहू ने हॉस्टल में नल के शावर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. नीलिमा बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी और उसका गृह ग्राम फरसगांव है. मौके से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें छात्रा ने अच्छे से पढ़ाई न कर पाने की वजह अपने माता पिता से माफी मांगी है. इस दर्दनाक घटना के बाद कॉलेज में शोक का माहौल है.

नारायणपुर: 11वीं के छात्र ने की आत्महत्या

नारायणपुर जिले में स्थित 500 सीटर शासकीय बालक बुनियादी आदर्श उच्चतर माध्यमिक छात्रावास विद्यालय में 11वीं कक्षा के छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. यह घटना गरांजी एजुकेशन हब में घटित हुई है.

advt03-march2025
advt02-march2025
advt-march2025
birthday
Share This: