Trending Nowशहर एवं राज्य

STORY OF STAR CRICKETER : इंजीनियर का बेटा बन गया स्टार क्रिकेटर, 12 साल का इंतजार फिर ऐसे मिल सूर्या को फल ..

STORY OF STAR CRICKETER: The son of an engineer became a star cricketer, after waiting for 12 years, Surya got the fruits like this.

सब्र का फल मीठा होता है, बचपन से ही यह बात हम सुनते आ रहे हैं. लेकिन कितना सब्र और कितना इंतज़ार करें या करना पड़ सकता है, इसका कोई पैमाना नहीं है. मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने साल 2011 में एक ट्वीट किया था, तब उन्होंने कहा था कि बीसीसीआई के अवॉर्ड्स में सूर्यकुमार यादव नाम का एक युवा है, उसपर नज़र रखिए ये धमाल करेगा. तब सूर्या घरेलू क्रिकेट के एक स्टार थे, अब 12 साल के बाद वही सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर-1 टी-20 बल्लेबाज हैं. यहां तक कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ टी-20 बल्लेबाज भी कहा जा रहा है, सब्र का फल सूर्यकुमार यादव के लिए काफी मीठा निकला और यह एक सपने की तरह है जिसे वह इस वक्त जी रहे हैं और क्रिकेट फैन्स इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

इंजीनियर का बेटा बन गया स्टार क्रिकेटर

उत्तर प्रदेश से ताल्लुक रखने वाले सूर्यकुमार यादव के परिवार में कोई क्रिकेटर बनेगा, शायद किसी ने नहीं सोचा था. सूर्यकुमार के पिता अशोक यादव BARC में इंजीनियर थे, माता हाउस वाइफ थीं. बचपन में सूर्या बैडमिंटन और क्रिकेट दोनों ही खेला करते थे, लेकिन फिर उन्होंने क्रिकेट चुन लिया. स्कूल क्रिकेट से शुरुआत हुई और उसके बाद चाचा की मदद से क्रिकेट की प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी मिलने लगी. कॉलेज लाइफ तक तय हो चुका था कि सूर्यकुमार यादव का करियर अब क्रिकेट में ही बनेगा और वह प्रोफेशनल खेलना शुरू कर चुके थे.

घरेलू क्रिकेट में धमाल, लेकिन एक लंबा इंतज़ार

सूर्यकुमार यादव ने साल 2010 में ही घरेलू क्रिकेट में डेब्यू कर लिया था, लिस्ट-ए में गुजरात के खिलाफ वह मुंबई की ओर से डेब्यू करने उतरे. उसमें 41 रन बनाए, जबकि पहले रणजी डेब्यू मैच में 73 रन बनाए. यह एक शुरुआत थी, इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने घरेलू क्रिकेट में एक लंबा सफर तय किया. सूर्या ने लिस्ट-ए के 118 मैच में करीब 35 की औसत से 3238 रन, जबकि 79 फर्स्ट क्लास मैच में करीब 45 की औसत से 5549 रन बनाए. दोनों में मिलाकर सूर्यकुमार यादव के नाम कुल 17 शतक दर्ज हैं.

हालांकि, घरेलू क्रिकेट में रन बनाकर भी उनके लिए टीम इंडिया के दरवाजे नहीं खुले. लेकिन वह घरेलू सर्कल में एक बड़ा नाम हो चुके थे. इसी दौर में सूर्यकुमार यादव को आईपीएल में एंट्री मिली, उन्होंने अपनी लोकल टीम यानी मुंबई इंडियंस से ही डेब्यू किया. 2012 में सूर्या का आईपीएल डेब्यू हुआ, 2013 में वह एक भी मैच नहीं खेल पाए. इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2014 में उन्हें खरीद लिया और यहां से सूर्या का जलवा देखना शुरू हुआ.

गौतम गंभीर की अगुवाई में केकेआर ने सूर्यकुमार यादव को मौका दिया, जिसके बाद वह एक बिग हिटर के तौर पर उबरे. करीब चार साल वह इस टीम के साथ रहे और फिर 2018 में एक बार फिर मुंबई इंडियंस ने उन्हें खरीद लिया और उसके बाद से तो मानो सूर्यकुमार यादव की किस्मत बदल गई. 2018 के बाद से हर सीजन में सूर्या ने अपनी टीम के लिए दमदार प्रदर्शन किया, इनमें 1 सीजन में 500+, 2 सीजन में 400+ और 2 सीजन में 300+ स्कोर उन्होंने किया है.

कोहली संग लड़ाई और टीम इंडिया में एंट्री

आईपीएल 2018, 2019 और 2020 के दौरान सूर्यकुमार यादव ने काफी रन बनाए, इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में एंट्री नहीं मिल रही थी. क्रिकेट फैन्स भी इस बात से गुस्से में थे आखिर इतने बढ़िया बल्लेबाज को टीम में जगह क्यों नहीं मिल रही है, इस बीच एक गजब का वाकया हुआ था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव-विराट कोहली आमने-सामने आए थे. दोनों ने काफी देर तक एक-दूसरे को घूरा था, यह खास था क्योंकि तब विराट कोहली तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कप्तान थे. सोशल मीडिया पर यह तस्वीर काफी वायरल हुई और हर किसी ने इसकी चर्चा की.

लेकिन आईपीएल 2021 से ठीक पहले 30 साल के सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया का बुलावा आया, अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने अपने टी-20 करियर की शुरुआत की. पहले मैच में उन्हें बैटिंग नहीं मिली, उसका अगला मैच वह खेल नहीं पाए और उसके बाद वाले मैच में उनकी बल्लेबाजी आई. तीसरे नंबर पर बैटिंग करते हुए सूर्यकुमार यादव ने अपने इंटरनेशनल करियर की पहली बॉल पर ही छक्का जड़ दिया और धमाकेदार आगाज़ का ऐलान कर दिया. वह दिन और आज का दिन है, सूर्यकुमार यादव का ये सफर रुका नहीं है.

साल 2022 पूरी तरह से सूर्या के नाम रहा

सूर्यकुमार यादव ने साल 2021 में टीम इंडिया के लिए 11 टी-20 मैच खेले, इनमें उनके नाम 244 रन थे और इसमें तीन अर्धशतक शामिल थे. करियर के पहले साल में जहां सिर्फ टी-20 ही खेलने हों, उसके हिसाब से यह बेहतर शुरुआत थी. लेकिन शायद किसी को भी नहीं मालूम था कि आने वाले साल में क्या होने वाला है, क्योंकि साल 2022 पूरी तरह से सूर्यकुमार यादव के नाम ही रहा. उन्होंने साल 2022 में कुल 31 टी-20 मैच खेले, इनमें 1164 रन बना डाले. इस दौरान उनकी औसत करीब 47 की रही, जिसमें 2 सेंचुरी, 9 फिफ्टी शामिल थे. साल 2023 की शुरुआत भी दमदार रही है और शुरुआती 10 दिन में ही वह एक सेंचुरी तो जड़ ही चुके हैं.

सूर्या ने बना दी शॉट की अपनी किताब

क्रिकेट के मैदान पर सूर्यकुमार यादव जो शॉट खेलते हुए दिखते हैं, वो क्रिकेट की किताबों में नहीं पढ़ाए जाते हैं. श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी-20 सीरीज़ के आखिरी मैच में जब सूर्यकुमार यादव ने 51 बॉल में 112 रनों की पारी खेली, तब राहुल द्रविड़ ने उनका इंटरव्यू किया और खुद कहा कि शायद आपने बचपन में मुझे खेलते हुए नहीं देखा है. क्योंकि राहुल द्रविड़ को किताबी शॉट खेलने वाला बल्लेबाज ही माना जाता था और सूर्यकुमार यादव अपनी अलग ही किताब लिख रहे हैं.

एबी डिविलियर्स ने अपने दौर में वनडे क्रिकेट और फिर टी-20 के दौरान जो शॉट खेले और अपनी रेंज से विरोधी टीमों को परेशान किया. शायद सूर्यकुमार यादव उससे भी एक कदम आगे बढ़ चुके हैं, क्योंकि कई बार आप खुद भी हैरत में होते हैं कि 140 या 150 की रफ्तार वाली गेंद पर कोई कैसे इतनी जल्दी सोच-विचार करने के बाद ऐसा शॉट खेल सकता है. सूर्यकुमार यादव खुद कहते हैं कि कुछ शॉट को लेकर वह पहले से ही मन बना लेते हैं, जबकि कुछ अचानक ही खेले जाते हैं.

टी-20 में सूर्यकुमार यादव के शतक

• 117 बनाम इंग्लैंड, 2022
• 112* बनाम श्रीलंका, 2023
• 111* बनाम न्यूजीलैंड, 2022

भारत के लिए सबसे तेज टी-20 शतक

35 बॉल, रोहित शर्मा बनाम श्रीलंका (2017)
45 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम श्रीलंका (2023)*
46 बॉल, केएल राहुल बनाम वेस्टइंडीज़ (2016)
48 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम इंग्लैंड (2022)
49 बॉल, सूर्यकुमार यादव बनाम न्यूजीलैंड (2022)

सूर्यकुमार यादव का टी-20 करियर

• 45 मैच, 43 पारी
• 1578 रन, 117 उच्चतम स्कोर
• 46.71 औसत, 180.34 स्ट्राइक रेट
• 3 शतक, 13 अर्धशतक
• 142 चौके, 92 छक्के

टी-20 क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइक रेट

सूर्यकुमार यादव- 45 मैच, 189.34
तरणजीत सिंह- 19 मैच, 176.44
जीशान कुकीखेल- 11 मैच, 175.97

अपने हाई-स्कोर के दौरान सूर्या का स्ट्राइक रेट

117 बनाम इंग्लैंड, स्ट्राइक रेट- 212.72
112* बनाम श्रीलंका, स्ट्राइक रेट- 219.60
111* बनाम न्यूजीलैंड, स्ट्राइक रेट- 217.64

feb__04
feb__03
feb__01
feb__02
jan23_01
jan23_02
dec 2
Dec
jan_advt02
jan_advt03
Share This:
%d bloggers like this: