Trending Nowदेश दुनियाबिजनेस

STOCK MARKET OPENING : शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट, शुरुआती 15 मिनट में ही 1000 अंकों से ज्यादा …

There is a big drop in the stock market today, more than 1000 points in the first 15 minutes…

डेस्क। शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरुआत हुई है. बाजार खुलते ही सेंसेक्स में 53,000 के करीब के स्तर दिखाई दे रहे हैं. निफ्टी भी 1.7 फीसदी से ज्यादा टूटा है.

कैसे खुला बाजार

बाजार की शुरुआत में आज सेंसेक्स 53,070 पर खुला है और निफ्टी की शुरुआत 15,917 के लेवल पर हुई है. ओपनिंग मिनटों में ही सेंसेक्स और निफ्टी 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं. बाजार खुलने के साथ ही लगभग 370 शेयरों में तेजी आई है, 1629 शेयरों में गिरावट आई है और 73 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है.

शुरुआती 15 मिनट में ही 1000 अंकों से ज्यादा की गिरावट

सेंसेक्स सुबह 9 बजकर 33 मिनट पर 1,037.59 अंकों की गिरावट के साथ 53,170.94 पर कारोबार कर रहा है और निफ्टी 16,000 के नीचे ही बना हुआ है. निफ्टी में इस समय पर 298.65 अंक यानी 1.84 फीसदी की गिरावट के बाद 15,941 पर कारोबार कर रहा है.

निफ्टी का क्या है हाल

निफ्टी के 2 शेयरों को छोड़कर बाकी सभी शेयर गिरावट के लाल निशान के साथ कारोबार कर रहे हैं और निफ्टी में अब 300 अंकों से ज्यादा की गिरावट देखी जा रही है. बैंक निफ्टी 732 अंक यानी 2.14 फीसदी की गिरावट के साथ 33431 के लेवल पर आ गया है.

Advt_160oct2024
Advt_19_09
cookies_advt2024_08
advt_001_Aug2024
july_2024_advt0001
Share This: