खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी को राज्य शासन ने किया निलंबित, नवा रायपुर में अटैच
सरगुजा। जिले के खाद्य अधिकारी रविन्द्र सोनी राज्य शासन ने तत्काल प्रभाव से किया निलंबित. सरगुजा जिले में उचित मूल्य की दुकानों में खाद्यान भंडारण की मॉनिटरिंग नहीं किए जाने और उचित मूल्य दुकानों की नियमित मासिक निरीक्षण सहित राशन कार्ड धारियों को समय-समय पर खाद्यान्न प्राप्त नहीं होने पर निलंबित किया गया. निलंबन अवधि तक खाद्य अधिकारी रविंद्र सोनी मुख्यालय खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण संचनालय नवा रायपुर में अटैच रहेंगे।